पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार

पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार



किसानों के हित के लिए संचालित की जा रही योजनाओं में कई तरह की योजनाओं से हर बार कई किसान किसी न किसी कारण से वंचित रह जाते हैं.

इसलिए आपको पहले से संचालित की जा रही योजनाओं के लिए अभी से तैयार हो जाना चाहिए.

आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त आने वाली है जिसके लिए क्या आवश्यक काम आपको करने हैं?

 

पूरी कर लें यह तैयारियां

किसानों के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाओं को लागू करती रहती है.

जिससे किसानों को आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ने के कई मौके मिलते हैं.

इन योजनाओं में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की एक साथ हिस्से

दारी या अलग-अलग भागों में भी किसानों के लिए योजनाएं लागू की जाती हैं.

इन्हीं योजनाओं में किसानों के लिए 2018 में चालू की गई एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.

इस योजना में अभी तक कुल 13 क़िस्त आ चुकी हैं. लेकिन अगर आप 14वीं क़िस्त के हकदार हैं तो आपको पहले से ही करनी होगी ये तैयारियां.

 

e-KYC और भूलेख का करा लें सत्यापन

PM Kisan Samman Nidhi के तहत अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और आपको अगली क़िस्त का इंतजार है तो आपको तुरंत ही e-KYC और भूलेख का सत्यापन करा लेना चाहिए.

क्योंकि सरकार द्वारा अब इस स्कीम के लिए केवल उन्हीं पात्र लोगों को यह राशि भेजी जाएगी जिनका e-KYC और भूलेख पूरा हो चूका होगा.

अभी तक 1.84 लाख किसानों का e-KYC पूरा किया जा चुका है.

 

14वीं क़िस्त के लिए यह भी हैं जरूरी

इस क़िस्त के लिए आप एक पात्र किसान हैं तो आपको e-KYC और भूलेख का सत्यापन तो कराना ही है साथ ही आपको अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा.

यह बैंक खाता वही होना चाहिए जिसमें आपकी यह क़िस्त आने को है.

इन सभी कामों के लिए सरकार भी गांवों में शिविर का आयोजन करा रही है.

अगर आपके गांव के आस-पास भी इस शिविर का आयोजन हो रहा हो तो आपको अपने सभी जरूरी कागजों के साथ वहां सत्यापन के लिए एक बार जाना चाहिए.

 

घर बैठे भी कर सकते हैं e-KYC

अगर e-KYC में आप किसी के पास नहीं जाना चाहते हैं तो सरकार ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है.

जिसकी सहायता से आप घर बैठे e-KYC कर सकते हैं. इस ऐप की सहायता से आप फेसिअल e-KYC भी घर बैठे कर पाएंगें.

Previous
Next Post »